Jamshedpur news.
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम गौतम कुमार की अध्यक्षता में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे शीघ्र ही अपने-अपने बीएलए की नियुक्ति कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं. बैठक में जिओ-फेंसिंग नक्शे की जानकारी साझा की गयी. बताया गया कि बीएलओ का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है. कंपनी द्वारा खाली कराये गये अथवा ध्वस्त क्वार्टरों में रहने वाले मतदाताओं से संबंधित जानकारी भी उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ साझा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है