Jamshedpur news.
गायनिक विभाग के डॉक्टर शुक्रवार को एक अतिरिक्त ओटी सहित अन्य समस्याओं को लेकर कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर एक अतिरिक्त ओटी की मांग की. इसे लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि इस समय गायनिक विभाग के तीन ओटी दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी ओटी का एनेस्थीसिया एचओडी इंचार्ज होता है. उसके देखरेख में ही ऑपरेशन किया जाता है. गायनिक सहित सभी विभाग के डॉक्टरों को कहा गया कि किसी भी मरीज का ओटी करना है, तो उसकी तीन लिस्ट बनाकर एनेस्थीसिया विभाग, अधीक्षक व सेंट्रल स्टरलाइज सप्लाई डिपार्टमेंट को एक-एक कॉपी देनी है. उसके बाद एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष पर है कि वह किस ओटी में ऑपरेशन करायेगा. उन्होंने बताया कि गायनिक में एक प्रसव के लिए ओटी, सेप्टिक ओटी जहां संक्रमण की जोखिम वाली सर्जरी की जाती है. प्रसव ओटी में सिर्फ गर्भवतियों का ऑपरेशन होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है