उपाधीक्षक से की शिकायत, जिसके बाद मरीजों की हुई जांच
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित नये एमजीएम अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग में बुधवार को अव्यवस्था का माहौल रहा. गायनिक विभाग के कक्ष संख्या-203 में सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लगी थी, लेकिन डॉक्टर के समय पर नहीं पहुंचने के कारण सभी मरीजों को 204 नंबर कक्ष में भेजा जा रहा था. वहां भी 12 बजे के बाद डॉक्टर चले गये, जिसके बाद मरीज आक्रोशित हो गये, जिससे हंगामा की स्थिति बन गयी. मरीजों ने बताया कि वे सुबह से खाली पेट लाइन में खड़ी थीं. कुछ को अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया गया था, जबकि कुछ अपनी नियमित जांच के लिए आयी थीं. इनमें कई गर्भवती महिलाएं भी थीं, जो दूर-दराज के इलाकों से इलाज के लिए पहुंची थीं. परेशान होकर कुछ मरीजों ने समाजसेवी विमल बैठा को मौके पर बुलाया. विमल बैठा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी से लिखित शिकायत की. शिकायत के बाद उपाधीक्षक ने तुरंत चिकित्सकों को सभी बचे मरीजों की जांच का निर्देश दिया, जिसके बाद 203 नंबर कक्ष में जांच शुरू हुई. विमल बैठा ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है