Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान केक काटा गया. इस समारोह में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय पांडे को विदाई दी गयी. इस कार्यक्रम में उपस्थित उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी सहित विभाग के सभी डॉक्टरों ने कहा कि डॉ संजय पांडे अस्पताल से अवकाश प्राप्त किये हैं, हमलोगों के दिल से नहीं. उनका मान-सम्मान हमलोगों के दिलों में हमेशा रहेगा. अस्पताल के चाहे डॉक्टर हो या कर्मचारी सभी का हर समय सहयोग किया करते थे. आगे भी हमलोगों को उनसे काफी अपेक्षा है. समय-समय पर हमलोग उनका मार्गदर्शन लेते रहेंगे. इस दौरान डॉ बलराम झा, डॉ पी सरकार, डॉ ललित मिंज, डॉ शिखा रानी, डॉ केके चौधरी, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ विक्रम मुर्मू, डॉ पीके दत्ता सहित कई जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के साथ कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है