Jamshedpur News :
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के कॉरिडोर की छत गिरने से तीन मरीजों की हुई मौत मामले को झारखंड मानवाधिकार संगठन (जेएचआरसी) ने गंभीरता से लिया है. सोमवार को संगठन के केंद्रीय प्रमुख मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में जुबिली पार्क में एक आपात बैठक हुई. बैठक में हादसे में शामिल दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गयी.मनोज मिश्रा ने बताया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि डिमना में बने नये अस्पताल भवन में मरीजों को समय रहते क्यों नहीं शिफ्ट किया गया. लापरवाही के कारण तीन निर्दोष मरीजों की जान चली गयी, इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.उन्होंने यह भी बताया कि भवन निर्माण विभाग ने तीन वर्ष पूर्व पुराने भवन की मरम्मत की थी, फिर भी जर्जर स्थिति को नजरअंदाज क्यों किया गया. क्या इसे कंडम घोषित किया गया था? क्या अस्पताल प्रबंधन को इसके बारे में कोई चेतावनी दी गई थी?स्वास्थ्य मंत्रालय और जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद मरीजों को स्थानांतरित क्यों नहीं किया गया और नये भवन में अब तक पानी की समस्या का समाधान क्यों नहीं हुआ. इन सभी पहलुओं की जांच की मांग की गयी. मनोज मिश्रा ने कहा कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, संगठन सड़क से न्यायालय तक संघर्ष करेगा.इस बैठक में सालावत महतो, किशोर वर्मा, गुरमुख सिंह, हरदीप सिद्दू, एसके बसु, जसवंत सिंह, संतोष कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है