Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल की सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा रविवार को दोपहर में टूटकर गिर गया. छज्जा बिल्डिंग के बगल में होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ. लगातार बिल्डिंग का प्लास्ट व छज्जा गिरने से कर्मचारियों, डॉक्टरों व मरीजों में डर का माहौल है. इसके पहले ब्लड बैंक, मेडिसिन विभाग सहित अन्य विभागों का छज्जा व छत का प्लास्टर टूट कर गिरा है. ज्ञात हो कि पिछले शनिवार को मेडिकल बिल्डिंग के बरामदा का छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं दो लोग घायल हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है