23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर के MGM अस्पताल में बड़ा हादसा, मलबे में पांच दबे, दो की मौत, दो निकाले गए सुरक्षित

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. बी ब्लॉक के मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे की छत टूट कर गिर गयी. इसमें पांच लोग दब गये. दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला समेत दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. एक व्यक्ति की तलाश जारी है.

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज-कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक अस्पताल के बी ब्लॉक मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे की छत टूट कर गिर गयी. इसमें पांच लोग दब गये, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला समेत दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. एक व्यक्ति की तलाश जारी है. बताया जाता है कि अस्पताल के मेडिसिन वार्ड के तीसरे तल्ले के बरामदे की जर्जर छत टूट कर दूसरे तल्ले की छत पर गिरी, जिसके बाद मलबा पहले तल्ले में चल रहे गायनिक वार्ड के बरामदे में आ गयी. घटना के दौरान मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे में सो रहे पांच मरीज दब गये. सूचना पाकर धालभूम एसडीओ घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. आपदा प्रबंधन व फायर बिग्रेड की ओर से बचाव कार्य जारी है. घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की बतायी जा रही है.

दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी

जानकारी मिलने पर अस्पताल के कर्मचारी ने पहुंचकर घायल एक व्यक्ति और मलबे में दबी एक बुजुर्ग महिला को निकालकर इलाज के लिए इमरजेंसी में लेकर गये. यहां इलाज के बाद इन्हें सर्जरी की आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. दो लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि अभी दो मरीजों को इमरजेंसी में ले जाया गया है, उनमें एक पुरुष व एक महिला है. दोनों का इलाज चल रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पताल का भवन जर्जर है. लेकिन इसकी जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग की है. घटना स्थल पर एसडीओ सहित एमजीएम अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, डीसी, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी, प्राचार्य डॉ डी हांसदा सहित सभी वरीय कर्मचारी मौजूद है.

जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी के विधायक पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने के बाद जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय और पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन की जर्जर हालत लंबे समय से बनी हुई है. सरयू राय ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता यहां के विधायक भी रहे. मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया. उन लोगों ने अस्पताल की हालत पर गंभीरता नहीं दिखायी.

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी?

कीताडीह निवासी सुनील कुमार बताया कि मेडिसिन विभाग के दूसरे तल्ले के बरामदे में मेरा बेड था. पहले कुछ आवाज हुई, तो हम लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. उसी समय एकाएक छत गिर गया, जिससे भागने के दौरान हम जख्मी हो गये. मेरे सिर में चोट लगी है. उसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराया.

अचानक छत टूट कर गिरी-सुनीता सुंडी

अस्पताल की कर्मचारी सुनीता सुंडी ने बताया कि हम लोग गायनिक विभाग के बरामदे में, जहां छत टूट कर गिरा है, वहां दवा लेने गये थे. अचानक छत टूट कर गिरी, तो हम भागे. बच गये नहीं तो हम भी जख्मी हो जाते. उस समय गायनिक वार्ड में लगभग आठ महिलाएं भर्ती थी, उन सभी को दूसरे रूम में शिफ्ट किया गया.

मरीज की मां सहित पांच दब गए-राजेश कुमार

मेडिसिन विभाग के दूसरे तल्ले में इलाज करा रहे राजेश कुमार ने बताया कि हम उसी जगह पर 114 नंबर बेड पर इलाज करा रहे थे. अचानक छत गिरने से वार्ड से बाहर निकल कर देखा, तो छत गिरी हुई थी. कई लोग दब गये. उसके बाद हम भाग गये. उसने बताया कि यहां कुल आठ लोग थे. जिसमें सात मरीज व एक मरीज की मां रहती थी. मरीज की मां सहित पांच लोग दब गये. जिसमें उसकी मां को निकाला गया.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात, यह योजना शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य बना झारखंड

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel