Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल का शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी का रजिस्टर चेक किया, तो पाया कि 14 कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपनी हाजिरी नहीं बनायी थी. कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर अस्पताल आयें. सबसे पहले अपनी हाजिरी बनायें. समय पर अस्पताल नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है