यूपी के बरेली के रहने वाले थे दोनों युवक, बांस का सामान बनाने का करते थे काम
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना क्षेत्र के माचाडीह गांव स्थित कैनाल में नहाने के दौरान रविवार को डूबने से दो युवक की मौत हो गयी. दोनों के शव को पुलिस ने सोमवार को कैनाल से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मरने वालों में गौरव कुमार (24) और अभिषेक सिंह (23) शामिल है. दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अभिषेक के दोस्त गुड्डू ने बताया कि रविवार को खाना खाने के बाद अभिषेक, गौरव, गुड्डू और देव नहाने के लिए माचाडीह स्थित कैनाल में चले गये. अभिषेक और गौरव दोनों को तैरने भी नहीं आता था. दोनों को उसने किनारे पर ही नहाने को बोला था, लेकिन दोनों ने उसकी बात नहीं मानी. नहाने के दौरान गौरव कुमार और अभिषेक सिंह ने कैनाल में छलांग लगा दी. छलांग लगाने के कारण दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. जब तक उनके दोस्तों ने उन दोनों को बचाने के लिए हल्ला मचाया और बचाने का प्रयास किया तब तक दोनों पानी में डूब गये. घटना के बाद आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही एमजीएम पुलिस को भी फोन कर जानकारी दी. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पानी में खोजने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची. गोताखोरों ने बारी-बारी से दोनों युवकों के शव को नदी से निकाला.बांस की झोपड़ी और सामान बनाने का काम करते थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार गौरव कुमार और अभिषेक सिंह दोनों यूपी के बरेली जिला के रहने वाले थे. जमशेदपुर में रहकर दोनों युवक बांस से अलग-अलग प्रकार के सामान और बांस की झोपड़ी बनाने का काम करते थे. सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवार के लोग भी जमशेदपुर पहुंचे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है