Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल में एसएनसीयू के पास मिल्क बैंक खोला जाना था. इसको ह्यूमन मिल्क बैंक या मदर मिल्क बैंक भी कहा जाता है. लेकिन जगह के अभाव में इसको अभी तक नहीं खोला जा सका है. सदर अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर ने बताया कि उसके लिए काफी जगह की जरूरत होगी. एसएनसीयू के पास जगह नहीं है. जिसके कारण उसको नहीं खोला जा सका है. अभी विभाग के द्वार जल्द ही एक और तल्ले का निर्माण किया जाना है. उसके बाद इसको खोलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है