Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड के घोड़ाबांधा से लुआबासा होते हुए पिपला चांदनी चौक को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने घोड़ाबांधा ग्वालाडेरा में सड़क निर्माण को लेकर आर रहे अड़चन को लेकर जमीन दाताओं से बात की और उसे दूर किया. लुआबासा में जमीन दाताओं को मुआवजा नहीं मिलने की वजह से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ था. विधायक ने जमीन दाताओं से वार्ता कर उन्हें शनिवार को उपायुक्त से मुलाकात कर मुआवजा पर चर्चा करने का आश्वासन दिया. वहीं भारी बारिश से सड़क पर जल जमाव के कारण जगह-जगह पर गड्ढे उभर आये हैं. विधायक ने जेसीबी लगातार उसे मरम्मत करने का निर्देश दिया, ताकि राहगीरों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है