Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने 6.70 करोड़ की लागत से चार विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर से कोचा कुल्ही होते हुए छोलागोड़ा झंडा चौक तक करीब दो किमी पथ, एनएच-33 पंचायत भवन से पलासबनी तक (करीब 4.890 किमी) पथ, ग्वालकाटा से काशीडीह तक (1.7 किमी) पथ और टेल्को से हुरलुंग होते हुए मनपीटा तक (3 किमी) पथ का निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर से कोचाकुल्ही होते हुए छोलागोड़ा तक दो किमी सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सरजामदा, जसकनडीह, मानगोड़ा व बाड़ेगोड़ा क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. 15 सालों से क्षेत्र के लोग लगातार सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उसने लोगों की मांग को संज्ञान में लेते हुए खुद खड़े होकर सड़क की मापी कर स्टीमेट तैयार करवाया. इतना ही नहीं, विभागीय सचिव से मिलकर सड़क को स्वीकृति भी दिलायी. विधायक ने कहा कि यहां के लोगों को कीचड़ और उबड़-खाबड़ सड़क से छुटकारा मिल जायेगा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक, मिथुन चक्रवर्ती, मानिक मलिक, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है