Jamshedpur news.
विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वे शाम को गरीब नवाज कॉलोनी समेत कई निचले इलाकों में गये और प्रभावित परिवारों से संवाद किया. वे कब्रिस्तान हॉल में शरण ले रहे प्रभावित परिवार से मुलाकात कर उन्हें यथासंभव सहयोग करने की बात कही. विधायक मंगल कालिंदी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर बाढ़ प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत सामग्री समेत अन्य सुविधाएं देने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार को परेशान होने नहीं देंगे. इसके लिए तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है