Jamshedpur news.
बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू प्रेम कुंज के पास गुरुवार की रात आनंद भारद्वाज (19 वर्ष) ने मोबाइल न मिलने के तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक स्थानीय निवासी अजय चौधरी का छोटा बेटा था. परिजनों के अनुसार आनंद को मोबाइल गेम की लत थी और वह देर रात तक मोबाइल पर गेम खेला करता था. इस आदत को देखते हुए परिजनों ने उससे मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में रहने लगा था. गुरुवार रात को वह घर में अकेले कमरे में था और उसी दौरान फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आनंद के चाचा ने बताया कि लड़का पढ़ाई के साथ ही मोबाइल पर जरूरत से ज्यादा समय बिताता था. घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है. आनंद के पिता पिछले 10 वर्षों से पैरालिसिस के शिकार हैं और घर पर ही रहते हैं, जबकि बड़ा भाई चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक की मां काम करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है