Jamshedpur news.
जिला में अग्निशमन विभाग द्वारा विद्यालय परिसरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को साकची स्थित यूनाइडेट ऑयल, जेएमएस स्टोर, उर्मिला ऑटोमोबाइल्स, मॉडर्न ऑटो स्टोर तथा अन्य प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास के माध्यम से सभी प्रतिष्ठान के कर्मियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, अग्निशमन उपकरणों के संचालन एवं सुरक्षित निकासी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल के दौरान फायर अलार्म, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग तथा प्राथमिक बचाव के व्यावहारिक अभ्यास कराया गया. यह पहल जन सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से की गयी. जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के मॉक ड्रिल कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है