Jamshedpur news.
लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर से लेकर गांव तक बारिश ने खूब तबाही मचायी. परसुडीह, खुकड़ाडीह, गोड़ाडीह, हितकू, केड़ो आदि गांव में एक दर्जन से भी अधिक लोगों के मिट्टी से बने घर बारिश में ढह गये, जिसकी वजह से कई परिवार बेघर हो गये हैं. गुरुवार को झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष-पलटन मुर्मू के नेतृत्व में एक टीम ने उक्त सभी गांवों का सघन दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिले. पलटन मुर्मू ने कहा कि बारिश की वजह से जिन लोगों का घर ढह गया है, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दिलायी जायेगी. अंचलाधिकारी मनोज कुमार से पीड़ित परिवारों की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी को बताया गया है कि बारिश की वजह से लोग बेघर हो गये हैं. पीड़ित परिवारों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. वे दैनिक मजदूरी कर किसी तरह अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे, लेकिन बारिश ने उनकी परेशानी को बढ़ा दिया है, इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि गरीब परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाये, ताकि वे फिर से अपने आशियाने को बना सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है