Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में एक बार फिर मोटर खराब होने के कारण रविवार की सुबह को पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही. कई इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति की भी शिकायतें सामने आयी है. मामले की जानकारी मिलते ही विधायक मंगल कालिंदी ने पीएचईडी विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा को फोन कर मोटर की मरम्मत कर तत्काल जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी.विधायक के निर्देश के बाद रविवार दोपहर 1:30 बजे नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल कर दी गयी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मोहर्रम को देखते हुए विभिन्न मोहल्लों में टैंकर के माध्यम से भी पानी पहुंचाया गया. मौके पर पीएचइडी विभाग के मैकेनिकल इंजीनियर जितेंद्र सिंह और इंजीनियर संतोष कुमार भी पहुंचे. वहीं विधायक के निर्देश पर झामुमो नेता मो समीम उर्फ श्यामू ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. अक्तूबर 2024 में 23 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया था, लेकिन कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ. पुराने ट्रांसफॉर्मर कनेक्शन और तारों के भरोसे जलापूर्ति की जा रही थी. कुछ दिन पहले पैनल जला और रविवार सुबह मोटर जलने से आपूर्ति बाधित हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है