झारखंड, ओडिशा व बंगाल के लोगों को मिलेगी बेहतर मेडिकल सुविधा : विद्युत वरण महतो
Jamshedpur News :
सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद सत्र के दौरान लोकसभा में बहरागोड़ा-घाटशिला के बीच एम्स की स्थापना करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित करते हुए कहा कि बहरागोड़ा-घाटशिला के बीच एम्स की स्थापना होने पर इसका लाभ बंगाल के पुरुलिया, झाड़ग्राम, मिदनापुर, खड़गपुर, ओडिशा के मयूरभंज, बारीपदा, क्योंझर व झारखंड के पूर्वी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची तक के लोगों को मिलेगा. सांसद ने कहा कि उनकी बातों को अध्यक्ष ने गंभीरता से सुना. इस मामले को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. सांसद विद्युत वरण महतो ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटे बहरागोड़ा-घाटशिला के क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं. वर्तमान में झारखंड में केवल देवघर में एक एम्स अस्पताल है, जो जमशेदपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर है. ऐसी स्थिति में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि समय पर इलाज न मिल पाने से जान का भी जोखिम रहता है. यह प्रस्ताव क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य संरचना का आधार बनेगा और खासकर पिछड़े तथा आदिवासी समाज को इससे बहुत लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है