जमशेदपुर. चेन्नई में 28 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), जमशेदपुर के कुल 14 खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों के दम पर झारखंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गयी है. मंगलवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल में झारखंड की टीम ने चंडीगढ़ को 13-0 से हराया. इस मैच में एनटीएचए के कैडेट साबियन किरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल दागे. वह मैन ऑफ द मैच रहे. टीम में टिंटस हेमरोम, पत्रस हेस्सा, अनिश डुंगडुंग, गंगा टोपनो, आशीष पूर्ति जैसे खिलाड़ी शामिल है. जो, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड टीम नवल टाटा हॉकी एकेडमी के मुख्य कोच मनीष कुमार व हार्दिक भोंसले के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है