24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को मिला करियर का मार्गदर्शन , ऑन द स्पॉट कराया एडमिशन

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को साकची स्थित बंगाल क्लब परिसर में करियर जंक्शन 5.0 का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी द्वारा लगातार पांच वर्षों से आयोजित की जा रही करियर काउंसलिंग श्रृंखला का हिस्सा है.

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी द्वारा करियर जंक्शन 5.0 का आयोजन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को साकची स्थित बंगाल क्लब परिसर में करियर जंक्शन 5.0 का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी द्वारा लगातार पांच वर्षों से आयोजित की जा रही करियर काउंसलिंग श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक और व्यावसायिक दिशा को लेकर मार्गदर्शन देना है. इस एकदिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों, अभिभावकों और शिक्षाविदों की भागीदारी रही. कार्यक्रम स्थल पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्कूलों और विभागों की ओर से दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे, जहां छात्रों को कोर्स की जानकारी, उनके महत्व, प्लेसमेंट की संभावनाएं और करियर की दिशा में आगे बढ़ने के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया गया.

छात्रों में दिखा उत्साह, मौके पर ही लिए गए एडमिशन

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें भाग लेने वाले कई छात्रों ने मौके पर ही यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑन द स्पॉट एडमिशन लिया. छात्रों ने अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कोर्स की जानकारी ली और शिक्षकों व विशेषज्ञों के साथ विभिन्न करियर विकल्पों पर गहन चर्चा की. यह पहल उनके लिए काफी उपयोगी रही, जिससे उन्हें अपने भविष्य को लेकर ठोस निर्णय लेने में मदद मिली.

कुलपति ने साझा की यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां

कार्यक्रम की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रो. प्रभात कुमार पाणी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी में 60 से अधिक विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है और यहां से पढ़े छात्र देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों व संस्थानों में कार्यरत हैं. डॉ. पाणी ने यह भी कहा कि करियर जंक्शन जैसे आयोजन छात्रों की भविष्य संबंधी शंकाओं को दूर करने और उन्हें सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

विभिन्न संकायों की सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन में यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइंस, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, स्कूल ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मेसी और स्कूल ऑफ एजुकेशन के फैकल्टी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक विषयों, रोजगार की संभावनाओं, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों को लेकर समर्पित रूप से मार्गदर्शन दिया.

छात्रों को मिला स्पष्ट करियर विजन

कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने करियर को लेकर स्पष्ट दिशा मिली है. साथ ही उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपयोगिता, इंडस्ट्री की जरूरतें और शिक्षा के बाद उपलब्ध अवसरों को गहराई से समझा.यह आयोजन न केवल एक काउंसलिंग प्लेटफॉर्म बना, बल्कि छात्रों को आत्मविश्वास और निर्णय लेने की प्रेरणा भी प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel