बिना पूर्व सूचना शुल्क में भारी बढ़ोतरी, ऑटो ड्राइवरों से ड्रॉपिंग का भी लिया जा रहा शुल्क, यात्रियों में नाराजगी
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था अब नये ठेकेदार के हवाले कर दी गयी है. मुख्य गेट की पार्किंग का जिम्मा ”इन ऑन कंस्ट्रक्शन” नामक कंपनी को सौंपा गया है. शनिवार से इस कंपनी ने कार्यभार संभाल लिया और शुल्क वसूलना शुरू कर दिया. वर्तमान में मैनुअल टिकट जारी किया जा रहा है और नयी दरें लागू कर दी गयी हैं, जिससे आम यात्रियों की जेब पर असर पड़ रहा है. नयी दरों के बावजूद कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गयी है. न पार्किंग क्षेत्र में सुधार हुआ है और न ही ड्रॉपिंग लेन की सुविधा दी गयी है. ऑटो चालकों से वेटिंग और ड्रॉपिंग के नाम पर भी शुल्क वसूला जा रहा है.बिना सूचना बढ़ा दिया शुल्क
बर्मामाइंस गेट पर भी पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया गया है. न तो किसी तरह की सार्वजनिक सूचना दी गयी और न ही शुल्क सूची कहीं प्रदर्शित की गयी है. स्थानीय वाहन चालकों और यात्रियों ने कहा कि सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं, फिर भी शुल्क में अत्यधिक बढ़ोतरी कर दी गयी है. 20 जून की रात से स्टेशन के सेकेंड इंट्री की पार्किंग का संचालन ”लॉजिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड” को सौंपा गया है. कंपनी को तीन वर्षों के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये में यह ठेका मिला है.पार्किंग में सुविधाएं नहीं, गंदगी और गड्ढों का हाल
बर्मामाइंस गेट पार्किंग स्थल में चारों ओर गड्ढे हैं. वाहन चालकों को खुले मैदान में गाड़ी लगानी पड़ रही है. पूर्ववर्ती ठेकेदार ने सभी उपकरण हटा लिए हैं, जिससे नया ठेकेदार अस्थायी ढंग से काम शुरू कर रहा है. आसपास गंदगी फैली हुई है और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है.मुख्य गेट की पार्किंग का नया रेट एक नजर में : (सभी रेट जीएसटी समेत)समय सीमा साइकिल दोपहिया तीन पहिया चार पहिया 2 घंटे तक ₹6 ₹12 ₹36 ₹48 2 से 6 घंटे तक ₹12 ₹12 ₹36 ₹48 6 से 12 घंटे तक ₹12 ₹36 ₹71 ₹95 12 से 24 घंटे तक ₹18 ₹48 ₹95 ₹95 24 घंटे के बाद प्रतिदिन ₹24 ₹48 ₹95 ₹95 मासिक शुल्क ₹354 ₹708 ₹1416 ₹1770 बर्मामाइंस गेट पर पार्किंग का रेटबाइक (2 घंटे तक)₹12
टेंपो (6 घंटे तक) ₹36चार पहिया (6 घंटे तक) ₹48
चार पहिया (6 से 12 घंटे तक) ₹72चार पहिया (12 से 24 घंटे तक) ₹96
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है