जमशेदपुर. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन करते हुए अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) को फतह कर लिया है. उनके खेल शिक्षक सुरजीत सिंह ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. बचपन से ही साहसिक प्रवृत्ति की निशा ने स्कूल के दिनों में उत्तरकाशी और गंगोत्री जैसी कठिन जगहों की यात्राएं कीं. निशा सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं और वहां कल्चर रूम बुटीक नामक फैशन स्टूडियो चलाती हैं. वर्ष 2024 में निशा ने एवरेस्ट बेस कैंप तक की कठिन यात्रा पूरी की थी. उनकी मां राजश्री आनंद कहा कि निशा बचपन से ही साहसी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है