जमशेदपुर. मेजबान एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल, एग्रिको की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीबीएसइ ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, वाराणसी की डॉ एआइ मेमोरियल सनबीन स्कूल की टीम उपविजेता रही. शनिवार को एनएमएल केपीएस के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा मौजूद थे. स्कूल की चेयरपर्सन मनोरमा नायर, स्कूल के चेयरमैन डॉ श्रीकांत नायर, स्कूल की प्राचार्या गुरमीत कौर, सीबीएसइ के पर्यवेक्षक सहित विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक व मैनेजर मौजूद रहे. स्कूल की प्राचार्या गुरमीत कौर ने सबों का स्वागत किया. सीबीएसइ के पर्यवेक्षक ने स्कूल द्वारा निष्पक्ष और सुचारू रूप से टूर्नामेंट के आयोजन करने की सराहना की. मौके पर मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने कहा कि यहां पर खेलने वाले सभी तारंदाजों को अपना लक्ष्य ऊंचा रखना है. आप में प्रतिभा है. आप देश के लिए ओलिंपिक में पदक जीत सकते हैं. स्कूल के छात्रों ने गुरु द्रोणाचार्य की थीम पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल के चेयरमैन श्रीकांत नायर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के 56 सीबीएसइ स्कूलों के कुल 556 तीरंदाजों (बालक व बालिका) ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है