22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. मुहर्रम को लेकर आज शहर में एक बजे से नो इंट्री, कई एरिया में ट्रैफिक को डायवर्ट

थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी जुलूस के दौरान आने वाले एंबुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे

Jamshedpur news.

मुहर्रम पर निकलने वाले विभिन्न अखाड़ा जुलूस को लेकर छह जुलाई दोपहर एक बजे से सात जुलाई की सुबह तीन बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. उपायुक्त, एसएसपी व ट्रैफिक डीएसपी द्वारा जारी सूचना में मुहर्रम के जुलूस को लेकर शहर के कई मार्गों में परिवहन परिचालन का परिवर्तन भी किया गया है. सभी थाना प्रभारी एवं यातायात थाना प्रभारी अपने-अपने यातायात क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान आने वाले एंबुलेंस वाहन परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. वर्तमान में चल रहे नो इंट्री के समय में रविवार (छह जुलाई) को आंशिक संशोधन किया गया है. नो इंट्री का समय पूर्वाह्न छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से चालू रहेगा. दिन में एक बजे से सोमवार (सात जुलाई) के पूर्वाह्न तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन एवं माल वाहक चार पहिया का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. इसमें बसों को छूट प्रदान की गयी है. नो इंट्री की समय-सारणी पूर्व की भांति लागू रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि मुहर्रम पर शहर में गाजे बाजे एवं अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस निकाले जायेंगे. इस कारण शहर में रविवार को यातायात व्यवस्था को सुगम तथा सुचारु बनाए रखने के लिए आंशिक परिवर्तन किया गया है.

यह होगी ट्रैफिक व्यवस्था

– धातकीडीह से बेली बोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस के समय परिसदन की ओर से आने-जाने वाले वाहन तथा गोपाल मैदान बिष्टुपुर गोलचक्कर की ओर से परिसदन कि ओर आने-जाने वाले वाहन जुलूस के बगल वाले लेन का प्रयोग करेंगे.

– बिष्टुपुर बाजार से आने वाले जुलूस के समय वोल्टास की ओर से आने वाले वाहन तथा गोपाल मैदान गोल चक्कर की ओर से आने वाहन जुलूस के बगल वाले लेन का प्रयोग करेंगे.

– परसुडीह, जुगसलाई की ओर से बेली बोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस के समय सुंदरनगर की ओर से आने वाले वाहन वोल्टास की ओर से सुंदरनगर की ओर जाने वाले वाहन आने-जाने में एक लेन का प्रयोग करेंगे.

– साकची मोहम्मडन लाइन की ओर से आने वाले जुलूस के समय साकची से बारीडीह की ओर जाने वाले वाहन तथा बारीडीह-साकची की ओर आने वाले वाहन हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर होते हुए दिल्ली दरबार से साकची की ओर आयेंगे.

– साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब की ओर जुलूस के जाने के साकची बंगाल क्लब से साकची की ओर जाने वाले तथा साकची से बंगाल क्लब की ओर जाने वाले वाहन एक लेन का प्रयोग करेंगे.

– बंगाल क्लब से पंप हाउस जाने वाले जुलूस के समय जुबिली पार्क नंबर एक की ओर से आने वाले वाहन तथा मानगो की ओर से साकची-बिष्टुपुर की ओर जाने वाले वाहन एक लेन का प्रयोग करेंगे.

– मानगो थाना क्षेत्र का मुहर्रम जुलूस बड़ा हनुमान मंदिर से होते हुए मानगो चौक तथा आजादनगर थाना क्षेत्र का मुहर्रम का जुलूस ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो गोलचक्कर चौक होते हुए साकची की ओर जायेगा.

– इस दौरान पारडीह चौक से साकची की ओर जानेवाले वाहन को पारडीह चौक पर रोक दिया जायेगा. सभी वाहनों को डिमना चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

– साकची की ओर से पारडीह की ओर जाने वाले वाहनों तथा ओल्ड पुरूलिया रोड की ओर जाने वाले वाहन मानगो चौक के पास रोक दिया जायेगा. सभी वाहनों को मानगो चौक गोलचक्कर से डिमना चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

– टेल्को बारीनगर से एम टाइप चौक से जी हॉस्टल चौक से एन टाइप चौक, धोबी चौक, पुनः वापस उसी रोड से एन टाइप चौक, खड़ंगाझाड़ चौक, टेल्को अस्पताल होते हुए हुडको डैम तक पहुंच कर समाप्त होगा.

– टेल्को की ओर से आने वाले वाहन एम टाइप से धोबी घाट तक वन वे चलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel