2018 में हुआ था पहला शिलान्यास, कोर्ट के आदेश से फिर शुरू हुआ काम
Jamshedpur News
करनडीह स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम अब आगामी दो वर्षों में तैयार होगा. इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. 220 मीटर लंबा और 135 मीटर चौड़ा यह स्टेडियम मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है. फिलहाल बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभाग, जमशेदपुर विशेष प्रमंडल द्वारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चयनित एजेंसी मां इंटरप्राइजेज के माध्यम से कराया जा रहा है.विभागीय आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 में इस स्टेडियम की प्रस्तावित लागत 2.20 करोड़ रुपये थी. वर्ष 2020 में यह बढ़कर 4 करोड़ रुपये हो गयी और अब वर्ष 2025 में लागत 8 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है. निर्माण कार्य पांच साल पहले उस समय रोक दिया गया था जब तत्कालीन उपायुक्त के आदेश पर परियोजना बंद कर दी गयी थी. इसके विरोध में निर्माण एजेंसी कोर्ट चली गयी थी. इस वर्ष फरवरी में कोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ, जिसके बाद स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हुआ.यह भी जानें:
वर्ष 2018: शिलान्यास भाजपा विधायक मेनका सरदार ने किया था.वर्ष 2025: नया शिलान्यास झामुमो विधायक संजीव सरदार ने किया.
निर्माण एजेंसी: एमए इंटरप्राइजेजनोडल विभाग: ग्रामीण विकास विभाग, जमशेदपुर विशेष प्रमंडल
निर्माण की संभावित अवधि: अप्रैल 2027 तक स्टेडियम का निर्माण पूरा होगा.वर्जन:करनडीह में जयपाल सिंह स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है. दो वर्षों में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. स्टेडियम का निर्माण पूरी तरह से मानक के अनुरूप हो, इसके लिए विभाग प्रतिदिन कार्यों की निगरानी कर रहा है.
– नकुल ठाकुर, सहायक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पूर्वी सिंहभूम.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है