बुधवार की रात मानगो पुल पर लगा था लंबा जाम, जाम में फंसी एंबुलेस में महिला ने दिया था बच्ची को जन्म
Jamshedpur News :
बुधवार की रात मानगो पुल पर जाम के दौरान एंबुलेस में महिला द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन व यातायात पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने सभी यातायात पुलिस को रात 11 बजे तक मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. काम में लापरवाही करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. गुरुवार की देर शाम डीएसपी श्रीनिरज ने साकची बस स्टैंड और मानगो गोलचक्कर का निरीक्षण किया. इधर, गुरुवार को यातायात पुलिस की मुस्तैदी के कारण मानगो पुल पर वाहनों का आवागमन सामान्य रहा.मेन रोड पर लंबी दूरी की बसों की हो रही पार्किंग
जानकारी के अनुसार मानगो पुल व रोड में लंबी दूरी की बसों पार्किंग होने की वजह से भी जाम लगता है. जिसपर यातायात पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है. गुरुवार को भी लंबी दूरी की कुछ बसें सड़क किनारे खड़ी थी. इसके अलावे स्टैंड से खुलने के बाद भी बस चालक सड़क किनारे बसों की खड़ी कर यात्रियों का इंतजार करते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. यातायात पुलिस वहां मुस्तैद रहती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.वर्जन…
यातायात पुलिस को रात 11 बजे तक मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जाम ना लगे इसका प्रयास किया जा रहा है.
श्रीनिरज, डीएसपी, ट्रैफिक ,जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है