Jamshedpur News :
सीतारामडेरा किशोरी नगर (नया कोर्ट मोड़) में फुटपाथ पर असहाय हालत में रहकर अपना जीवन यापन करने वाली एक वृद्ध महिला का शनिवार को रेस्क्यू किया गया. महिला को वहां से उठाकर उसके बिष्टुपुर स्थित घर पहुंचाया गया. पिछले कई दिनों से वह महिला खुले आसमान में फुटपाथ पर रहने को विवश थी. महिला की इस असहाय स्थिति की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार को मिली. उन्होंने अधिकार मित्र एवं स्थानीय पुलिस को उसका रेस्क्यू कर उसके घर पहुंचाने का निर्देश दिया. प्राधिकार के वाहन से महिला को उसके घर पहुंचाया गया. इस कार्य में पीएलवी नागेंद्र कुमार, दिलीप जायसवाल, मनोज कुमार, सुनील पांडेय, प्रकाश मिश्रा, जोबारानी बास्के समेत अन्य ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है