Jamshedpur News :
शेन इंटरनेशनल स्कूल में 25वीं करगिल विजय दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. सभी बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को याद किया. करगिल विजय दिवस से संबंधित पोस्टर तैयार किये गये. बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को नमन किया. स्कूल की प्रधानाध्यापिका (प्रशासनिक) डॉ केया अदक, प्राचार्या (अकादमिक) तंद्रिमा बनर्जी, मुख्य अध्यापिका सिमरन सग्गू भी इस दौरान उपस्थित थीं. डॉ केया अदक ने बच्चों को वीर शहीदों के त्याग, समर्पण और देशप्रेम की भावना से अवगत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है