चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से बसंत ट्रेन के नीचे आ गये
साथी को गिरता देख संजय भी चलती ट्रेन से कूद गये, जिसमें वह घायल हो गये
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 5:30 बजे दौड़कर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरहरगुट्टू निवासी 52 वर्षीय मोटरसाइकिल मिस्त्री बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है. उनका साथी संजय शर्मा चलती ट्रेन से कूदने में गिरकर घायल हो गये. दोनों सुबह में टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन खुल गयी थी. इसी दौरान दोनों दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे. संजय शर्मा किसी तरह ट्रेन में चढ़ गये, लेकिन बसंत विश्वकर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से फिसलकर नीचे गिर पड़े. ट्रेन के नीचे आने से वह कई मीटर तक घसीटते चले गये, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
साथी को ट्रेन के नीचे आते देख संजय शर्मा ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे वह भी घायल हो गये. रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और बसंत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि संजय को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.रेल पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों यात्री टाटानगर से बादामपहाड़ जाने वाले थे. ट्रेन के छूटने के बाद दौड़कर चढ़ने की कोशिश में यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही बसंत विश्वकर्मा के हरहरगुट्टू स्थित घर में मातम पसर गया. परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन इसी ट्रेन से काम पर जाया करते थे. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. घटना के बाद पड़ोसी और रिश्तेदार बड़ी संख्या में उनके घर पहुंच गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है