मानगो साकची फ्लाई ओवर निर्माण के कारण सुरक्षा कारणों से किया जाएगा रूट बदलने का निर्णय
मानगो साकची फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के दौरान 24 अप्रैल से डिमना रोड पर ब्लू वेल्स स्कूल के पास ट्रैफिक को सुरक्षा कारणों से एक तरफा (वनवे) कर दिया जाएगा. यह व्यवस्था लगभग डेढ़ महीने तक लागू रहेगी. इसके तहत, दरभंगा डेयरी से ब्लू बेल्स स्कूल तक का मार्ग डायवर्ट किया जाएगा. डिमना की ओर जाने वाली सड़क से मानगो चौक की ओर आ-जा सकेंगे.
यह निर्णय मानगो नगर निगम में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज, डीएसपी हेड क्वार्टर 1 भोला प्रसाद, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय और अन्य अधिकारी शामिल थे. बैठक में तय किया गया कि 22 अप्रैल को रूट का ट्रायल किया जाएगा, और 24 अप्रैल से इस नए रूट व्यवस्था को लागू किया जाएगा.मानगो में टैंकर से जलापूर्ति:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है