Jamshedpur news.
शराब पीने वालों के लिए इन दिनों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कारण है कि जिले के 109 शराब दुकानों में सिर्फ 48 दुकानें ही संचालित हैं. उक्त दुकान में भी शराब का पर्याप्त स्टॉक नहीं है. इसके अलावा शराब दुकानों में पूर्व में काम कर रहे कर्मचारियों को भी हटा दिया गया है. आगामी 31 अगस्त तक के लिए नये कर्मचारी को रखा गया है. जानकारी के अनुसार एक सितंबर से शराब दुकान का ठेका निजी हाथों में चला जायेगा. इसकी तैयारी आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है. इसी कारण दुकानों में शराब का ज्यादा स्टॉक नहीं रखा जा रहा है. वर्तमान में साकची क्षेत्र में दो दुकान चल रही है, जबकि टेल्को क्षेत्र में एक दुकान चल रही है. इसके अलावा सिदगोड़ा और बिष्टुपुर में एक-एक दुकानें चल रही है. आबकारी विभाग के अधिकारी की मानें, तो शराब दुकानों का संचालन एक सितंबर से निजी हाथों में चला जायेगा. इस कारण स्टॉक की जांच करने के उपरांत कुछ दुकानों को बंद किया गया है. बंद होने वाले दुकान से स्टॉक निकाल कर खुले दुकान में शिफ्ट किया गया है. खोले गये दुकानों में धीरे-धीरे स्टॉक भरा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है