Jamshedpur news.
सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु ने बिष्टुपुर गोपाल मैदान में नया उपायुक्त ऑफिस बनाये जाने की समीक्षा सूची में शामिल करने की निंदा की है. बता दें कि नया उपायुक्त ऑफिस के लिए जिला प्रशासन की ओर से जमशेदपुर में चार जगहों को शामिल किया गया है, जिसमे गोपाल मैदान भी है. उन्होंने कहा कि पूरे जमशेदपुर में खुला मैदान गायब होते जा रहे हैं. शहर में खुले मैदान का बड़ा अभाव है. खुले मैदान समाज के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं और कम्यूनिटी का निर्माण में अत्यंत सहायक है. उन्होंने कहा कि जेम्को मैदान, बर्मामाइंस गणेश पूजा मैदान, जी टाउन मैदान, गोलमुरी सर्कस मैदान और कई बड़े और छोटे मोटे मैदान जमशेदपुर में अतीत की गर्भ में समा गये और उनका स्वरूप बदल गया. इससे शहर को और शहरवासियों को नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से सोनारी कचरा डंपिंग यार्ड की जमीन पर उपायुक्त और सरकारी ऑफिस शिफ्ट करने की सलाह दी है. सौरभ ने बताया कि गोपाल मैदान बचाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो जनता के पास भी जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है