मामला : बिना नक्शा पास कराये निर्माण कराने का जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने किया स्थल निरीक्षण, पुराने भवन में बदलाव और पेड़ काटने की मिली थी शिकायत वरीय संवाददाता,जमशेदपुर टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ में बिना जमशेदपुर अक्षेस से नक्शा पास कराए भवन की संरचना में बदलाव किए जाने की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. सोमवार को उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर टाउन प्लानर चेतन लाल के नेतृत्व में टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम ने संघ के संचालकों को तुरंत निर्माण कार्य रोकने और भवन नक्शे से संबंधित सभी दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान संघ परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी भी की गयी. शिकायत में यह आरोप था कि पुराने भवन की संरचना में बिना स्वीकृति के बदलाव किए गए हैं और प्रवेश द्वार को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसके साथ ही परिसर में लगे पेड़-पौधों को काटकर मैदान बना दिया गया है. शिकायत के साथ फोटोग्राफ भी बतौर साक्ष्य सौंपे गए थे. नक्शा विचलन पर अन्य भवन मालिकों को भी नोटिस सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस ने नक्शा विचलन के मामलों में कई अन्य भवन मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है. पूर्व में नोटिस प्राप्त करने वाले भवन मालिकों को अब जुर्माना संबंधी नोटिस भी जारी किया गया है. अक्षेस द्वारा नक्शा नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है