Jamshedpur News : भाजपा साकची पश्चिम मंडल एवं एमजीएम मंडल ने अपने क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता प्रदेश सह संयोजक डॉ जटाशंकर पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और विकसित भारत के विजन को विस्तारपूर्वक रखा. उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडे और एमजीएम मंडल अध्यक्ष सूरज दास ने की. बैठक में हरेंद्र पांडे सहित, सानंद प्रधान, चितरंजन मुखर्जी, शंभू कर्मकार, सचिन साव, कृष्णा कर्मकार, कार्तिक महतो, जसवंत महतो, खोगेन महतो आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है