वैली व्यू स्कूल टेल्को के कक्षा आठवीं का छात्र है जयदीप
Jamshedpur News :
टेल्को कॉलोनी स्थित हुडको क्वार्टर नंबर एन-150-30 निवासी जयदीप कुमार ओझा मंगलवार की दोपहर से लापता है. जयदीप वैली व्यू स्कूल, टेल्को के कक्षा आठवीं का छात्र है. उसके घर से एक नोट भी मिला है. जिस पर लिखा है- पापा मुझे क्रिकेटर बनना था. जयदीप के घर से साइकिल से निकलते वीडियो फुटेज भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है. इस संबंध में जयदीप के पिता पुलक दास ओझा ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत की है. मामला मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे का है. हालांकि देर रात उसे बर्मामाइंस टीआरएफ ग्राउंड से बरामद किया गया. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.जयदीप की मां रुना ने बताया कि उनके पति पुलक दास ओझा टाटा कमिंस में काम करते हैं. मंगलवार की सुबह जयदीप हर दिन की तरह स्कूल गया. दोपहर को स्कूल से वापस भी आया. लेकिन वह दोपहर करीब तीन बजे बिना किसी से कुछ कहे ही साइकिल से घर से बाहर निकल गया. देर शाम उसकी खोजबीन शुरू हुई तो घर में एक नोट मिला. जिस पर लिखा था… मुझे क्रिकेटर बनना था.क्रिकेट अकादमी में नामांकन कराना चाहता है जयदीप
जयदीप के माता-पिता ने बताया कि उसे क्रिकेट खेलना काफी पसंद है. इस कारण से वह अपने माता-पिता को बार-बार क्रिकेट अकादमी में नामांकन कराने की जिद कर रहा था. उन दोनों ने उसकी बात मान भी ली थी, लेकिन क्रिकेट अकादमी में नामांकन कराने के लिए कुछ दिन रूकने की बात कही थी. लेकिन जयदीप ने ऐसा क्यों किया, उन लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है