जमशेदपुर. ब्रिटिश-आइरिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल ग्रेड-2, लेवल-1 टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैड के कार्डिफ शहर में 22-26 जुलाई तक किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के अंतरराष्ट्रीय पैरा शटलर उमेश विक्रम शिरकत करेंगे. वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के आयोजन से पहले यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण है. इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी अच्छी रैंकिंग अर्जित करके वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के युगल रैंकिंग में पहले और एकल वर्ग में तीसरे स्थान पर काबिज उमेश विक्रम एसएल-3 वर्ग में अपनी दावेदी प्रस्तुत करेंगे. फिलहाल विक्रम मोहन आहूजा स्टेडियम में कोच विवेक शर्मा की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. विक्रम कोच की निगरानी में अपनी स्किल के साथ-साथ इंड्यूरेंश पर काम कर रहे हैं. टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (पूर्व में जुस्को) में कार्यरत उमेश विक्रम को इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है