Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत गोलपहाड़ी में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में देव्रत, सुभाष, रीना और दीपा शामिल है. हत्या के मामले में सभी कई वर्ष से फरार थे. उसके बाद सभी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत जारी हुआ था. रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सभी आरोपी परसुडीह के पास घूम रहे है. सूचना मिलने के बाद परसुडीह पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की. उसके बाद चारों फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि 20 जनवरी 2020 में हुई एक हत्या के मामले में सभी फरार चल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है