छानबीन में जुटी परसुडीह थाना की पुलिस
जेकेएलएम नेता बोले- त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत हलुदबनी कोचाकुली निवासी सहदेव करुवा के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने बुलेट (जेएच05डीएल-3929) और स्कूटी (जेएच05डीएक्स- 6015) की चोरी कर ली. चोरी के संबंध में सहदेव करुवा ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की है. घटना बुधवार देर रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेव और उनके परिवार के लोग रात को सो रहे थे. दोनों गाड़ियां घर के बरामदे में एक ही सिक्कर से लॉक किया गया था. गुरुवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे, तो देखा कि बरामदे से दोनों गाड़ियां गायब है. उसके बाद उन लोगों ने परसुडीह पुलिस को फोन किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. बताया जाता है कि सहदेव करुवा जेकेएलएम नेता गणपति करुवा के रिश्तेदार हैं. जानकारी मिलने के बाद गणपति करुवा और संगठन के जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही परसुडीह पुलिस को सक्रिय होकर कार्रवाई करने की बात कही. जेकेएलएम के जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि आज लोग अपने आंगन में भी सुरक्षित नहीं है. अगर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो आगे वे लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.नशा और अड्डेबाजी से परेशान हैं बस्तीवासी
छानबीन करने पहुंची पुलिस को बस्ती के लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में ब्राउन शुगर, गांजा और शराब के अवैध कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है. ऐसे में युवा वर्ग लगातार बर्बाद हो रहे हैं. इतना ही नहीं आसपास के क्षेत्र के लोग भी उनके क्षेत्र में आकर नशा कर रहे हैं. इसकी जानकारी पूर्व में भी परसुडीह पुलिस को दी गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है