टीएमएच के सीसीयू में कराया गया भर्ती
मौके से पुलिस ने बरामद किया पांच खोखा
सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी से भागते दिखे दो अपराधी
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी नाला के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने रवि यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. रवि यादव को सिर, कंधे और पैर में गाेली लगी है. उसे टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, युवक को करीब पांच गोली लगी है.घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे की है. इस वारदात को घायल युवक के घर से कुछ दूरी पर ही अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह और बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार दो युवकों की तस्वीर कैद हुई है. जिसमें एक बागबेड़ा निवासी समीर और दूसरा किताडीह निवासी निहाल यादव बताया जा रहा है. घायल रवि यादव आरजेडी नेता कन्हैया यादव का पुत्र है. जानकारी के अनुसार रवि अपने घर से बाइक से निकल कर नाला की ओर जा रहा था. उसी दौरान स्कूटी से समीर और निहाल यादव आये. दोनों ने कैंची मारकर रवि यादव को रोका. उसके बाद पुरानी बात को लेकर निहाल यादव और समीर का रवि से विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई. फिर निहाल और समीर ने पिस्टल निकाला और रवि यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद दोनों फरार हो गये. फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे और रवि को उठाकर पहले सदर अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग और बस्ती के कई युवक टीएमएच में जुटे. वहीं पूर्व जिप सदस्य किशोर यादव भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.दिन से ही कर रहे थे रेकी
जानकारी के अनुसार समीर, निहाल और उसके कुछ साथी रवि की हत्या करने की पूरी योजना कुछ दिन पहले से ही बना रहे थे. मंगलवार को हत्या करने के उद्देश्य से ही समीर और निहाल उसकी रेकी कर रहे थे. इस दौरान मंगलवार की शाम को रवि को उसके घर के पास जैसे ही उनलोगों ने देखा तो कीताडीह नाला के पास उसे घेर लिया और फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. रवि को कितनी गोली लगी है, इसके बारे में अभी तक पक्की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि मौके से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है.तीन माह पूर्व रवि का निहाल और समीर के साथ हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि रवि यादव का समीर और निहाल के साथ किसी बात को लेकर तीन माह पूर्व झगड़ा हुआ था. उस वक्त रवि का दोनों से विवाद हो गया था. उस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी. उसी विवाद का बदला लेने को लेकर रवि पर हमला किया गया. बताया जाता है कि रवि यादव हाल में मारपीट की घटना को लेकर चर्चा में आया था. उसके खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज है. रवि पर मनसा मंदिर के पास रिंकू खान के घर में घुसकर मारपीट, पीएम मॉल से युवक का अपहरण कर घाघीडीह जेल के पास ले जाकर मारपीट करने और उसका सिर मुंडन कराने की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद वह जेल भी गया था. हाल ही में साकची गुरुद्वारा के सामने संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट के मामले में भी रवि यादव भीड़ में दिखा था.वर्जन…
स्कूटी सवार युवकों ने रवि यादव को गोली मारी है. रवि को सिर में गोली लगी है. टीएमएच में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. दो युवकों की तस्वीर फुटेज में मिली है. दोनों की शिनाख्त हो गयी है. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.कुमार शिवाशिष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है