Jamshedpur News :
गर्मियों की छुट्टियों के बीच यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर भी ट्रेनों का रद्दीकरण जारी है. सिर्फ मई महीने में 100 से ज्यादा एक्सप्रेस, साप्ताहिक और मेमू ट्रेनें रद्द की गयी हैं. आद्रा, चक्रधरपुर और रांची समेत कई रेल मंडलों में विकास कार्य के चलते बार-बार ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे नियमित ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है. यात्रा की अग्रिम योजना बनाने वाले यात्रियों को अंतिम समय में टिकट रद्द कर विमान सेवा का सहारा लेना पड़ रहा है, जो महंगी होने के कारण आम लोगों की पहुंच से बाहर है. दूसरी ओर, मालगाड़ियों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है.टाटानगर से हटिया, इतवारी और बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेनों को सबसे ज्यादा रद्द किया गया है, जिससे आम यात्रियों में रोष है. रेलवे विकास कार्यों को कारण बता रहा है, लेकिन लोगों का कहना है कि यात्री सुविधाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं, जबकि माल ढुलाई निर्बाध जारी है.
क्या कहते हैं यात्री
1. गर्मी छुट्टी में परिवार के साथ घूमना-फिरना तथा पूजा करने को लेकर जा रहा हूं. देवघर और बिहार की ओर जाऊंगा. बड़ी मुश्किल से टिकट कंफर्म हुई है. -शिव कुमार ठाकुर, यात्री2. जमशेदपुर में काम करता हूं. घाटशिला जा रहा हूं. जम्मूतवी का समय बदलाव के साथ-साथ लेट लतीफी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमलोगों को भी छुट्टी पर जाना था, लेकिन ट्रेनों के रद्द होने की वजह से नहीं जा पा रहे हैं. -अमन ठाकुर, यात्री3. बिहार जा रहा हूं. ट्रेन विलंब से चल रही है. गर्मी में प्लेटफॉर्म पर खड़े रहने में काफी परेशानी हो रही है. समय पर ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होती है. -भानू शर्मा, यात्री (हजारीबाग)4. महाप्रभु के दर्शन के लिए जाना है, इसीलिए स्टेशन पहुंचा हूं. समय पर ट्रेन पहुंचेगी, तो प्रभु के दर्शन कर पाऊंगा, वर्नामुझे वहां रुकना पड़ सकता है. साथ ही साथ छुट्टियां है तो परिवार के साथ घूमने जा रहा हूं. लेकिन टिकट मिलने में परेशानी हुई. दो बार अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ा. – अमन यादव, यात्रीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है