Jamshedpur News :
ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में मरीजों की संपूर्ण देखभाल को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक नई पहल की गयी है. अस्पताल में एक विशेष पुनर्वास केंद्र की शुरुआत की गयी है, जिसका उद्घाटन मोनू बिंदु भट्टाचार्य ने किया. इस केंद्र का उद्देश्य इलाज के बाद मरीजों की सेहत को पूरी तरह से बहाल करना है, ताकि वे सामान्य जीवन की ओर लौट सकें. यहां ऑपरेशन के बाद की देखभाल, लकवे से पीड़ित मरीजों, हृदय और फेफड़ों की बीमारियों से उबर रहे बुजुर्गों और बच्चों को विशेषज्ञों की निगरानी में समुचित इलाज और मार्गदर्शन मिलेगा. इस केंद्र में मरीजों को चलने-फिरने, सांस लेने, बोलने और शरीर की सामान्य शक्ति को फिर से पाने में सहायता दी जायेगी. उद्घाटन के मौके पर मोनू बिंदु भट्टाचार्य ने कहा कि असली इलाज सिर्फ बीमारी का नहीं, बल्कि मरीज के जीवन को दोबारा पटरी पर लाना होता है. वहीं अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर ए. धर्मा राव ने बताया कि डिस्चार्ज के बाद मरीजों को देखभाल की कमी से जूझना पड़ता था, जिसे यह केंद्र दूर करेगा. कार्यक्रम में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एम.एल. अली, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मुकेश कुमार, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट रूपा माधुरी मिंज समेत अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है