Jamshedpur News :
बागबेड़ा नया बस्ती और जुगसलाई के निचले इलाकों से बाढ़ का पानी तो उतर गया है, लेकिन अब यहां के लोग गंदगी से परेशान हैं. घरों में थर्मोकोल, प्लास्टिक, लकड़ी और अन्य कचरा भर गया था, जिसे साफ करने में बस्तीवासियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. रविवार की सुबह निचले इलाकों के घर, बरामदे और गलियों में हर तरफ कचरे का ढेर लगा हुआ था.निचले क्षेत्र के बस्तियों में बीमारी फैलने का खतरा
बाढ़ के पानी के साथ आये कचरे और गंदगी से बस्तियों में डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. बस्ती के लोग अपने-अपने घरों को साफ कर रहे थे. घरों के बाहर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है