24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुज कनौजिया के रजिस्टर में मिले कई सफेदपोश और राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों के नाम

गोविंदपुर थानांतर्गत अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अनुज किसके संरक्षण में रह रहा था.

चिंटू सिंह की संलिप्तता पाए जाने पर ध्वस्त हो सकता है अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर:

गोविंदपुर थानांतर्गत अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अनुज किसके संरक्षण में रह रहा था. एनकाउंटर के बाद छानबीन के दौरान पुलिस को एक कमरे वाले दफ्तर से एक रजिस्टर मिला, जिसमें कई सफेदपोश लोगों के नाम और फोन नंबर दर्ज थे. इसके अलावा एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं के नाम भी सामने आये हैं. इन नामों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है.

भूमिहार मेंशन का मालिक चिंटू सिंह फरार

इसके अलावा, भूमिहार मेंशन के मालिक शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. शशि शेखर मानगो का निवासी और जमीन कारोबारी है. वह जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है, लेकिन घटना के बाद से वह फरार है. शशि के पिता का नाम कौशल कुमार है. भूमिहार मेंशन के बाहर लगे बिजली मीटर का कनेक्शन भी शशि शेखर के नाम से लिया गया है, जिससे यह साबित हो जाता है कि भूमिहार मेंशन का मालिक वही है. पुलिस का मानना है कि शशि शेखर को अनुज कनौजिया के बारे में पूरी जानकारी थी और संभवतः उसने ही उसे संरक्षण दिया.

चिंटू जिन नंबरों से बात कर रहा था, उनकी भी जांच हो रही है

पुलिस शशि शेखर की और जानकारी प्राप्त करने में जुटी है. पुलिस की तकनीकी टीम उसके मोबाइल के टॉवर लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है. सीडीआर में शशि शेखर द्वारा लगातार जिन नंबरों से बात की गयी है, उनकी भी छानबीन की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अनुज कब से वहां रह रहा था और किससे संपर्क में था. पुलिस का मानना है कि अनुज को जो भी संरक्षण दे रहे थे, उनकी मंशा कोई न कोई आपराधिक घटना को अंजाम देना हो सकती है.

यूपी एसटीएफ के अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के आवेदन पर अनुज कनौजिया और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर फायरिंग करने, और जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.

अनुज का आधार कार्ड बनाने के लिए किस जनप्रतिनिधि ने किया सत्यापन, जांच जारी

अनुज जिस कमरे में रह रहा था, वहां से एक रजिस्टर मिला है जिसमें राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के नाम शामिल हैं, साथ ही सफेदपोश व्यक्तियों के नाम और उनके फोन नंबर भी दर्ज हैं. पुलिस इन जानकारियों के आधार पर छानबीन कर रही है. कमरे से पुलिस ने कुछ नकली आधार कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जब्त की है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अनुज का आधार कार्ड किस जनप्रतिनिधि द्वारा सत्यापित किया गया और वह किस सेंटर से बनवाया गया.

परसुडीह, सोनारी और मानगो के राजनीतिक पार्टी के सदस्यों से था संपर्क

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनुज परसुडीह, सोनारी और मानगो में कुछ राजनीतिक पार्टी के सदस्यों के संपर्क में था. यह जानकारी भी मिली है कि कुछ नेताओं से उसका पुराना परिचय था. इसके अलावा, अनुज का बहनोई भी उन नेताओं से संपर्क में था. पुलिस उन सभी के बारे में जानकारी जुटा रही है.

राहुल के निशानदेही पर दो हिरासत में

एनकाउंटर स्थल से गिरफ्तार किए गए राहुल सिंह राजपूत से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दो-तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार, राहुल अनुज के संपर्क में लंबे समय से था. शशि शेखर ने ही अनुज को राहुल के पास रहने की सलाह दी थी. अनुज जब भी कोई काम करता था, तो वह राहुल को फोन कर बुला लिया करता था. सूत्रों के अनुसार, एनकाउंटर से कुछ देर पहले राहुल अनुज के पास गया था और दोनों ने शराब पी थी.

भूमिहार मेंशन की जमीन को लेकर जांच शुरू

पुलिस ने भूमिहार मेंशन के मालिक शशि शेखर के बारे में जांच शुरू कर दी है. अगर शशि शेखर का नाम अनुज कन्नौजिया को आश्रय देने में सामने आता है, तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा, पुलिस भूमिहार मेंशन की जमीन के बारे में भी जांच कर रही है. जांच में यह पता चल रहा है कि जमीन पर अवैध दखल भी हो सकता है. अगर संलिप्तता पाई जाती है, तो पुलिस भूमिहार मेंशन को ध्वस्त भी कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel