Jamshedpur news.
आदिवासी सुरक्षा परिषद के बैनर तले मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष साहिबगंज भोगनाडीह में सिद्दो-कान्हू के वंशजों पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया. सरकार से मांग की गयी कि साहिबगंज सभी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया जाये. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि शहीदों के वंशज श्रद्धांजलि देने के लिए जब पहुंचे, तो उन पर लाठीचार्ज किया गया. यह शहीदों का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों का भी घोर उल्लंघन है. परिषद के महानगर अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने कहा कि साहिबगंज जिला प्रशासन झारखंड सरकार के इशारे पर आदिवासियों के ऊपर लाठी चार्ज किया है, जो सरासर गलत है. उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपे पत्र में इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की गयी है. प्रदर्शन में रमेश बास्के, काजू सांडिल, मन मोहन हांसदा, मार्शल हांसदा, दीपक सुंडी, विनोद ओमंग, प्रकाश सांडिल, सलिल महतो, अशीष मार्डी, अर्जुन किस्कू, मार्शल हंसदा, गर्दी अल्फा, आयुष राज, अविनाश बाड़ाइक, प्रेम पात्रो, आयुष पात्रो, दशमत मुर्मू, सागर टुडू, सिद्दू बास्के, सूरज हेंब्रम, गणेश मुंडा, प्रकाश सांडिल, संजय सरदार समेत अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है