27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. दिव्यांगजनों की प्रतिभा और आत्मबल का उत्कृष्ट उदाहरण है पर्पल फेयर : पूर्णिमा साहू

जमशेदपुर में झारखंड का पहला जिला स्तरीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए पर्पल फेयर आयोजित

Jamshedpur news.

सिदगोड़ा टाउन हॉल में झारखंड का प्रथम जिला स्तरीय पर्पल फेयर का आयोजन किया गया. पूर्वी सिंहभूम जिला में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से तथा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्पल फेयर के आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके हुनर के प्रदर्शन, रोजगार के अवसरों की जानकारी आदि को बढ़ावा देना है.

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सह राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड की सदस्य एवं राज्य निःशक्तता आयुक्त अभय नंदन अंबष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. मौके पर पूर्णिमा साहू ने कहा कि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों की प्रतिभा और आत्मबल का उत्कृष्ट उदाहरण है. इस अवसर पर सीआरसी राहची, जिला प्रशासन, सबल (टीएसएफ), सक्षम के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में 600 से अधिक लोग दर्शक के रूप में सम्मिलित हुए, जिनमें दिव्यांगजन एवं उनके परिजन, स्कूलों के छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि शामिल थे. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से संबंधित लगभग 50 कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिनमें शारीरिक रूप से अक्षम, दृष्टिबाधित, मूक-बधिर, बौद्धिक एवं ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से जुड़े प्रतिभागी शामिल थे. साथ ही दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी.

सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा रोजगार, शिक्षा, प्रशिक्षण और पुनर्वास से संबंधित जानकारी देने के लिए 12 स्टॉल लगाये गये. विधायक पूर्णिमा साहू ने सांकेतिक रूप से 28 दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों को सहायक यंत्र जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, नी बेस, एलएस बेल्ट, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ऑक्जीलरी क्लच प्रदान किया. सक्षम फाउंडेशन एवं ओएनजीसी के सहयोग से दृष्टिहीन दिव्यांगजनों को टॉर्च इट द्वारा निर्मित 38 सारधी स्मार्ट केन और 30 ज्योति एआइ स्मार्ट ग्लास वितरित किये गये. कार्यक्रम में स्पेशल ओलिंपिक में हिस्सा लेनेवाले चार दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel