Jamshedpur news.
रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे के गुंडा बिहार से चांडिल तक रेल फ्लाइओवर ब्रिज सहित नयी बाइपास लाइन के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी है. 10.6 किलोमीटर लंबी इस बाइपास रेल लाइन परियोजना का निर्माण 343.97 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. प्रस्तावित रेल फ्लाइओवर ब्रिज सहित बाइपास लाइन का निर्माण चांडिल स्टेशन पर किया जायेगा, जहां गुंडा बिहार से आने वाली ट्रेनों के लिए क्रॉसिंग की आवश्यकता होती है. वर्तमान में चांडिल से नीमडीह (आद्रा की ओर) के बीच सभी अप और डाउन ट्रेनें रुकी रहती हैं. सतही क्रॉसिंग और ट्रेनों के रुकने से बचने के लिए चांडिल और गुंडा बिहार के बीच फ्लाइओवर ब्रिज की आवश्यकता है. परियोजना के पूरा होने के बाद सिंगल रेल लाइन की क्षमता में बढ़ोतरी होगी. बढ़ते माल और यात्री यातायात की आवश्यकता को पूरा करेगा, जिसके अगले दशक में उल्लेखनीय रूप से बढ़ने का अनुमान है. यह रेल फ्लाइओवर ब्रिज चक्रधरपुर आद्रा और चक्रधरपुर रांची कॉरिडोर के बीच निर्बाध संपर्क को भी सक्षम करेगा और निकटवर्ती स्वीकृत तीसरी और चौथी लाइन परियोजनाओं के साथ एकीकृत होकर समग्र नेटवर्क विकास सुनिश्चित करेगा. इस प्रकार, यह परियोजना रेलवे के क्षमता विस्तार, दक्षता, सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास के रणनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है