Jamshedpur news.
परसुडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकदमपुर मुंशी मोहल्ला स्थित रेलवे यार्ड के किनारे बसे करीब 25 कच्चे मकानों को सोमवार को रेलवे प्रशासन द्वारा जेसीबी और पोकलेन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. पूर्व में नोटिस जारी किये जाने के बाद कई लोगों ने अपने सामान पहले ही हटा लिए थे. कुछ लोग अतिक्रमण हटाने के बाद सामान समेटते नजर आये. यहां अतिक्रमणकारियों में कुल 12 ही नाम थे, लेकिन आसपास छोटे बड़े करीब 25 मकान और दुकान बना दिये गये थे. इसको जमींदोज कर दिया गया. करीब चार हजार वर्गफुट के अतिक्रमण को हटाने में रेलवे ने कामयाबी पायी. कार्यवाही के दौरान रेलवे भूमि विभाग के अधिकारी ब्रजेश कुमार और रेल आरपीएफ पुलिस की मौजूद रही. टाटानगर इंजीनियरिंग विभाग ने बताया है कि विकास योजना में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया गया है. यह जमीन पर वंदेभारत ट्रेन के कोचिंग डिपो को बनाया जायेगा, जबकि रेलवे लाइन को भी नये सिरे से बनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है