Jamshedpur news.
रेलवे अपनी विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. इस दिशा में सारे डेवलपमेंट प्लान को एक्जीक्यूट कराया जा रहा है. इस कड़ी में एक हजार से अधिक मकान, दुकान और अन्य अतिक्रमण को हटाया जायेगा. रेलवे के इंजीनियरिंग, लैंड और आरपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से कार्य योजना बनायी गयी है. एक-एक करके पूरे एरिया को खाली कराया जायेगा. इसके तहत रेलवे ट्रैक के किनारे बसे ग्वाला पट्टी, मकदुमपुर, झारखंडनगर, सुंदरनगर समेत लगभग 1000 से अधिक घरों को हटाने की तैयारी चल रही है. रेलवे द्वारा टाटानगर से बादामपहाड़ की दिशा में नये ट्रैक बिछाने की योजना के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है. रेलवे लैंड विभाग की ओर से पहले ही स्थानीय निवासियों को नोटिस देकर क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया था. इसी तरह लोको कॉलोनी क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा, जहां रेलवे की वाशिंग लाइन को बनाया जायेगा. यहां करीब 200 से अधिक मकानों को नोटिस दिया गया है. बारी-बारी से सारे अतिक्रमण को हटाया जायेगा. एक-एक ब्रेक लेने के बाद सारे मकानों को हटाया जायेगा. रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी को भी खाली कराया जायेगा. कीताडीह क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटाया जाना है. यहां से 1998 में भी अतिक्रमण हटाया गया था. जुलाई से अगस्त माह तक इन सारे अतिक्रमण को हटा लिया जाना है.पानी की निकासी का तैयार हो रहा रास्ता
बीते वर्ष भारी बारिश के दौरान मुंशी मोहल्ला में कई घरों में पानी भर गया था. इसके पीछे मुख्य कारण स्थानीय नाले की अवरुद्ध निकासी बतायी गयी थी. स्थिति का जायजा लेने के मौके पर उपायुक्त, स्थानीय विधायक समेत कई अधिकारी पहुंचे थे. रेलवे यार्ड के समीप अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान एक ओर से नाले का मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था. इससे बरसात का पानी ट्रैक पर जमा होने लगा. अब रेलवे प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए बड़े पैमाने पर नाले की सफाई और चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परसुडीह से केंद्रीय विद्यालय तक नाले की सफाई में जेसीबी मशीनें और मजदूरों की टीम लगायी गयी है. साथ ही स्टेशन से लोको की ओर जा रही अंडरपास में पानी जमा न हो, इसके लिए पानी के रूख को मोड़ने की दिशा में भी कार्य जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है