Jamshedpur news.
झारखंड प्रदेश यूथ इंटक के सचिव और माय कंट्री इस माय फैमिली संस्था के उपाध्यक्ष अमित कुमार दोसज ने दिल्ली कार्यालय स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरदीप सिंह सप्पाल से मुलाकात की. इस मौके पर अमित कुमार दोसज ने ज्ञापन सौंपकर असंगठित क्षेत्र में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है और ना ही इएसआइ हॉस्पिटल में सही इलाज हो रहा है. कई मजदूरों का पीएफ नहीं कट रहा है, इसके अलावा साप्ताहिक छुट्टी भी मजदूरों को सही से नहीं दी जा रही है. वहीं 8 घंटे के बदले 12 से 15 घंटे मजदूरों से काम कराया जा रहा है. स्थाई मजदूर को हटाकर ठेकेदारी मजदूरों से काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर कई ट्रेड यूनियन लीडर एवं राजनीतिक पॉलिटिकल लीडर हैं, लेकिन किसी भी नेता को इन मजदूरों की दुर्दशा की चिंता नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है