Jamshedpur news.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने बुधवार को रांची राजभवन में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. उन्हें झारखंड में अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया. श्री शुक्ल ने राज्य के सभी स्तर के बार एसोसिएशन भवनों में आधारभूत संरचना बढ़ाने तथा बरसात में जहां बार भवन जर्जर अवस्था में है तथा भवन की व्यवस्था सही नहीं है, अधिवक्ताओं और मुवक्किलों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उसके लिए बेहतर व्यवस्था सुलभ कराने का आग्रह किया. श्री शुक्ल ने राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र तेजी से हो रहे सुधार की प्रशंसा करते हुए राज्य में विधि शिक्षा को भी बढ़ावा देने का राज्यपाल से आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है